Wednesday 18 October 2017

poonam





पूनम का चाँद

******************************************************************
ऐसा नहीं था की ज़िन्दगी में कुछ कमी थी  ,
हाँ , कभी कभी , जब सूरज अपनी रोशनिको अलविदा कह देता ,
जब सितारे भी बादलों में चुपजाते ,
तब थोड़ा बोहोत अकेलापन जरूर महसूस होता था ,

फिर एक दिन कुछ ऐसा हुआ,
अँधेरेको चीरती हुई एक रोशनिसि आयी ,
हलकी सी बहाने लगी शीतलसी हवा,
धुंदली सी मंज़िल भी खुलने लगी ,
आँख उठके देखता हूँ , पूनम का चाँद खिला था.

आसमान में सितारे तोह बोहोत है,
पर इस पूनम की चांदनी से आँगन खिला है.
लोग प्यार में चाँद मांगते है ,
मेरेलिए तोह चाँद खुद जमींपे उतर आया है .

अब सूरज की ढलने से दिल तनहा नहीं होता है,
रत में भी चाँद मेरे साथ जगता है .



                        --लोकेश शास्त्री

What life lessons do you learn from trekking?

2016 was tough year for me, i wanted to over come my weaknesses .challenge myself and do something which can genuinely make me happy. I ha...