Wednesday 13 July 2016

थोड़ा टूटा सा हूँ मैं..




थोड़ा टूटा सा हूँ मैं , खुद से ही रूठा सा हूँ मैं ,
खामोशियां है छाई, खुद नहीं जनता कहाँ खो सा गया हूँ मैं .

धुंदलीसी मंजिल है , बहका सा हूँ राहोंमें ,
अब तो चलने से भी डरता , हरबार मै गिरता , ना खुद को संभल पता हूँ मै.

हर कोशिश से कतराता हूँ मै , हर उम्मीद से डरता हूँ मै.
हर हार पे कभी खुद को , तो कभी किस्मत को कोसता हूँ मै.

थोड़ा टूटा सा हूँ मैं , खुद से ही रूठा सा हूँ मैं ,
खामोशियां है छाई, खुद नहीं जनता कहाँ खो सा गया हूँ मैं .

4 comments:

What life lessons do you learn from trekking?

2016 was tough year for me, i wanted to over come my weaknesses .challenge myself and do something which can genuinely make me happy. I ha...